Voltas Portable AC: परेशान लोगों के लिए अब बड़ी खुशखबरी है। पॉपुलर कंपनी Voltas ने भारतीय बाजार में अपना नया Portable AC प्रस्तुत कर दिया है जो ना सिर्फ दिखने में स्टाइलिश है बल्कि इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है आप इसको एक स्मार्टफोन के बजट में ले सकते हैं।
अगर आप भी अपार्टमेंट या फिर रूम से रहते हैं, तो यह नया एयर कंडीशनर आपके लिए एक लाभदायक विकल्प हो सकता है। क्योंकि अधिकांश घरों में एयर कंडीशनर लगवाने के लिए दीवाल में तोड़फोड़ और इंस्टॉलेशन की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन अब बिना घर में परमानेंट इंस्टॉलेशन कराए भी आप AC का मजा ले सकते हैं और मकान मालिक से बार-बार परमिशन लेने की समस्या भी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी।

Voltas Portable AC
वोल्टेज कंपनी की ओर से आने वाला नया पोर्टेबल एयर कंडीशनर मूल रूप से ऑन करो के लिए डिजाइन किया गया है जो किराए के मकान अथवा बार-बार घर परिवर्तित करते रहते हैं इसे इंस्टॉलेशन करने के लिए किसी भी प्रकार की टेक्नीशियन की आवश्यकता नहीं पड़ती आप बस इसे अपने कमरे में लगे और डायरेक्ट प्लगइन प्ले करके ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। यह मशीन व्हीकल के साथ मौजूद है जिसमें खासियत है कि आप इसे एक कमरे से दूसरे कमरे तक बड़े आसानी से ले जा सकते हैं।
दमदार कूलिंग और टर्बो मोड
इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में अधिकांश 1.0 टन की कूलिंग कैपेसिटी देखने के लिए मिल जाती है जो अपनी क्षमता के अनुसार तकरीबन 100 से 120 स्क्वायर फीट तक के कमरे को केवल 5 मिनट में पूरी तरीके से ठंडा कर देता है इसके अंदर कंपनी के द्वारा High Efficiency Rotary Compressor का उपयोग किया है जो वारंटी के अंदर काफी अच्छी ठंडक ऑफर करता है। यही प्रमुख कारण है कि यह एयर कंडीशनर नॉर्मल एयर कंडीशनर की तुलना में बिजली बिल की खपत को 30% तक काम करने में सक्षम मेहता था इसके साथ Turbo Cooling Mode भी दिया गया है जो कुछ ही मिनट में आपके कमरे को बर्फ जैसा ठंडा कर देता है।
स्मार्ट फीचर और डिस्प्ले
Voltas Portable AC के साथ एक स्मार्ट डिस्प्ले इंट्रोड्यूस किया गया है जिसमें रिमोट कंट्रोल सपोर्ट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिल जाती है इसके अलावा Sleep Mode, Dehumidifier, और Self Diagnosis जैसे प्रीमियम फीचर्स भी देखने के लिए मिल जाते हैं जो इस पोर्टेबल AC को एक अलग दमदार विकल्प बनाते हैं। यह नया फीचर मूल रूप से मॉनसून और ह्यूमिड मौसम में बेहद लाभदायक साबित हो रहा है।
बिजली की खपत
जानकारी के लिए बता दे यह AC BEE द्वारा Energy Star Rating से सर्टिफाइड है और यह 230V के सामान्य घरेलू पावर सप्लाई पर संचालित हो जाता है इसका प्रतिवर्ष बिजली का खपत 850 यूनिट्स के आसपास होने वाला है जो इसे एक पावर एफिशिएंट विकल्प बना देता है यानी आपको बिजली बिल के लिए अधिकांश टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
साइलेंट ऑपरेशन
पोर्टेबल एयर कंडीशनर की खास बात है कि है चलते समय बिल्कुल भी शोर नहीं करता इसमें कंपनी ने Low Noise Operation तकनीक का उपयोग किया है जो बेहद ही कम आवाज में ऑपरेट होता है तथा इसके साथ Dust Filter और Anti-Bacterial Filter भी देखने के लिए मिल जाते हैं जो साफ और स्वच्छ हवा देते रहते हैं यह फीचर खास करके बच्चे और बुजुर्गों के लिए काफी लाभदायक है।
बहुत खरीदें सबसे सस्ता Infinix का लग्जरी स्मार्टफोन मिलेगा 50MP का तगड़ा कैमरा और 128GB स्टोरेज
बजट में शानदार ऑफर
अगर आप भी इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को लेना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे मार्केट में Voltas का यह नया Portable AC आपको सिर्फ ₹17,999 से ₹19,499 के कीमत पर उपलब्ध है जो एक मिड-रेंज स्मार्टफोन जितनी कीमत पर मिल जाता है यह कीमत मिडिल क्लास परिवारों के लिए भी लाभदायक साबित होती है अगर आप भी इस प्रोडक्ट को लेना चाहते हैं तो Voltas का यह नया Portable AC फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे Flipkart और Amazon पर आसानी से मिल जाएगा तथा इसके साथ 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी भी शामिल है।