OLA की डिमांड गिराने आया Motovolt URBN Electric Bike… बिलकुल नए डिजाइन में 105 Km रेंज के साथ झक्कास फीचर्स…

Motovolt URBN Electric Bike: भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में Motovolt कंपनी का नाम काफी तेजी से उभर रहा है जानकारी हेतु बताते चले यह एक टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट कंपनी है जो दिन प्रतिदिन मार्केट में अपने व्हीकल को लांच कर रही है और हाल ही में कंपनी ने OLA, TVS iQube और Ather जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए अपनी लोकप्रिय Motovolt URBN Electric Bike को सस्ती कीमतों के साथ लांच किया है।

Motovolt URBN Electric Bike को कंपनी के द्वारा शहरी युवाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है इसके साथ में कंफर्टेबल सीट मिल जाती है और साथ ही यह बाइक हल्की होने के साथ-साथ मजबूत स्टील फ्रेम से बनी है, यही प्रमुख कारण है कि इस बाइक को कंट्रोल करना काफी आसान हो जाता है इसके साथ में यूनीक एलईडी हेडलैंप, स्लिम टेल लाइट और आकर्षक ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है।

Motovolt URBN Electric Bike

Motovolt URBN Electric Bike के साथ कनेक्टिविटी के तौर पर डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ मिल जाता है जिसमें आप सभी महत्वपूर्ण जानकारी स्पीड, बैटरी स्टेटस, ट्रिप मीटर और राइड मोड्स देख सकते हैं और साथ ही इसमें IoT इंटीग्रेशन, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और GPS नेविगेशन जैसे स्मार्ट जैसी खूबियां देखने के लिए मिल जाती हैं।

पिताजी की पहली पसंद Hero HF अब Deluxe Flex में लॉन्च – 80kmpl माइलेज के साथ 85 kmph रफ्तार और धाकड़ फीचर्स

Motovolt URBN Electric Bike की रेंज और बैटरी परफॉर्मेंस

इसकी परफॉर्मेंस भी काफी जबरदस्त होने वाली है बात करें इसके मोटर की तो यहां पर IP67 रेटेड बीएलडीसी मोटर का उपयोग किया है जो बारिश कीचड़ और सभी मौसम में चलने योग्य है साथ ही यह सिंगल चार्ज में 105 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करता है इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा इसमें लिथियम आयन बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है जिसके ऊपर कंपनी की ओर से 5 साल की वारंटी भी शामिल है।

सिर्फ नाम की छोटी कार! असल में Maruti और Toyota का बाप…! Tata Nano Electric मचा रही गदर – देती है 200KM की रेंज, बुकिंग ₹100000 में

Motovolt URBN Electric Bike का मोटर और टॉप स्पीड

Motovolt URBN Electric Bike में 250W का BLDC हब मोटर लगा हुआ मिल जाता है जिसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा देखने के लिए मिल जाती हैं इसमें ip67 सर्टिफिकेशन के साथ साइलेंट ऑपरेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है जिसके चलते यह इलेक्ट्रिक बाइक चलाते समय बिल्कुल भी शोर नहीं करती।

220km रेंज वाला Dacus BRD Electric Scooter सिर्फ ₹7999 में – गरीबों के लिए बेस्ट, मिलेगी 5 साल की वारंटी और 2 घंटे में फुल चार्ज

Motovolt URBN Electric Bike की कीमत और फाइनेंस प्लान

अगर आप भी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक को लेना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे मार्केट में इसकी प्रारंभिक कीमत ₹49,999 रखी गई है अगर आपका बजट कम है तो चिंता ना करें केवल ₹5,000 की डाउन पेमेंट जमा करके आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को ले सकते हैं इसके पश्चात ₹2000 हर महीने मंथली इंस्टॉलमेंट देना होगा।

Leave a Comment